Shahrukh khan: जब फैन ने शाहरुख से साथ में सिगरेट पीने को लेकर किया सवाल, SRK ने दिया ऐसा जवाब

इस पर किंग खान का मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं.  वहीं शाहरुख खान अपने मजेदार जवाबों के अलावा कुछ गंभीर जवाब भी देते नजर आए.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Shahrukh khan

Shahrukh khan( Photo Credit : social media)

शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने 25 जून को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 1992 में दिव्या भारती के साथ दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने हाथ में कई हिट फिल्में रखने वाले शाहरुख कभी भी अपनी सादगी नहीं खोते. अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, सुपरस्टार ने अपने फैंस के साथ मजेदार बातचीत करने के लिए ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' सत्र की मेजबानी करने का फैसला किया. #ASkSRK सेशन के दौरान किंग खान मजेदार जवाब देते नजर आए. उनके एक फैंस ने शाहरुख से उनके साथ सिगरेट पीने के लिए कहा और एक्टर ने इसका मजेदार जवाब दिया.

Advertisment

ट्विटर पर इंटरैक्टिव सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से अपने साथ सिगरेट पीने को कहा. फैन के ट्वीट में लिखा था, “#askSRK साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या @iamsrk सर???”

गंभीर सवालों पर इस तरह किया रिएक्ट

इस पर किंग खान का मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं.  वहीं शाहरुख खान अपने मजेदार जवाबों के अलावा कुछ गंभीर जवाब भी देते नजर आए. 'आस्क एसआरके' के दौरान एक फैन ने पूछा, 'बॉलीवुड में इतने सफल सालों के बाद और लगभग हर तरह के रोल करने के बाद, अब, एक फिल्म चुनते समय, क्या आप इसके बिजनैस पहलू को देखते हैं या आप कुछ रोल भी करना चाहेंगे.' ऐसी फ़िल्में जो आपने पहले नहीं की होंगी, या स्वदेश जैसी हो सकती हैं." इसका जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, "मैं अब उस तरह की फिल्म करने की कोशिश करता हूं जो खास निर्देशक करना चाहता है....सिर्फ वही नहीं जो मैं खुद को देखता हूं."

शाहरुख खान (Shahrukh khan)  एटली के जवान में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा ​​के साथ नजर आएंगे. उनके पास पाइपलाइन में राजकुमार हिरानी की डंकी भी है. इसमें तापसी पन्नू भी हैं

Source : News Nation Bureau

srkphotos srk jawaan SRK Ask SRK shahrukh khan news Latest Hindi news ask srk session shahrukh khan Bollywood News
      
Advertisment