बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन को लेकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम पहुंचे। एसजीटी यूनिवर्सिटी में किंग खान, अनुष्का और डायरेक्टर इम्तियाज अली को देखकर स्टूडेंट काफी खुश हुए।
इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान का ये वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। वहीं फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का 'फुर्र...' गाना भी रिलीज हो गया है। इस गाने में शाहरुख खान 'काल' फिल्म के बाद अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।
A post shared by Anushka Sharma FAN CLUB (@onlyanusharma) on Aug 3, 2017 at 5:13am PDT
A post shared by ❤ V I R U S H K A ❤ (@virushka.obsessed) on Aug 3, 2017 at 5:07am PDT
A post shared by SRK Universe (@srkuniverse) on Aug 3, 2017 at 5:14am PDT
इससे पहले दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए बनारस पहुंचे थे, जहां शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा को बनारसी पान खिलाया था और बीजेपी दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने इनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।
A post shared by Shah Rukh Khan (@shahrukhkhan_photos) on Aug 3, 2017 at 6:15am PDT
यही नहीं मनोज तिवारी ने शाहरुख खान को भोजपुरी गाना गाकर अनुष्का को पटाने के टिप्स भी दिए। मनोज की सलाह पर ही शाहरुख ने घुटनों के बल बैठ कर अनुष्का के लिए मशहूर भोजपुरी सॉन्ग 'लगावेलू लिपिस्टिक.. हिले ला आरा डिस्टिक' गाना गाया। शाहरुख जहां लड़खड़ा जाते थे, मनोज उनका साथ देते रहे।
और पढ़ें: नेपोटिज्म पर बहस मेरी समझ से परे: शाहरुख खान
Source : News Nation Bureau