VIDEO: 'रईस' के ट्रेलर रिलीज़ से पहले शाहरुख करेंगे फैंस से बात, जानें कैसे

शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: 'रईस' के ट्रेलर रिलीज़ से पहले शाहरुख करेंगे फैंस से बात, जानें कैसे

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

'रईस ट्रेलर आ रहा है, लेकिन उससे पहले आपके लिए खबर है, ध्यान से सुनो....' ये बात खुद शाहरुख खान ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए कही है। दरअसल, शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Advertisment

अब इस फिल्म का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज़ होगा। लेकिन इसके पहले शाहरुख खान ने अपने फैंस को उनके साथ बातचीत करने के लिए इनवाइट किया है। वह यूएफओ स्क्रीन्स के जरिए लोगों से लाइव बातचीत करेंगे। इसके बारे में शाहरुख ने खुद वीडियो में बताया है।

इस वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, 'मुझे मालूम है.. मैं कबसे कह रहा हूं कि मैं आ रहा हूं..आ रहा हूं, लेकिन आने से पहले अपनी जिंदगी की एक छोटी सी झलक साथ ला रहा हूं..पहले उसे देखने के लिए थियेटर में जरूर आना..7 दिसंबर सुबह 11 बजे और हां मुझसे पूछने के लिए अपने सवाल साथ लाना मत भूलना...क्योंकि जवाब देने के लिए मैं खुद हाजिर हूं...यूएफओ डिजिटल सिनेमा के माध्यम से...तो आपके सवाल वहां थियेटर में बैठकर और मेरे जवाब यहां स्क्रीन पर से....!! अब तो आ ही रहा हूं।।'

वहीं, यह वीडियो शेयर होते ही ट्विटर पर #RaeesTrailerAaRahaHai ट्रेंड करने लगा है। शाहरुख खान ने एक फोटो भी शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रईस के काम के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जा रहा हूं।'

Shah Rukh Khan Raees
      
Advertisment