'रईस' को रिलीज़ होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। ऐसे में शाहरुख खान जोरशोर से फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इस बीच किंग खान ने अपने छोटे बेटे अबराम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसका कैप्शन देखकर लग रहा है कि अबराम भी फिल्म के प्रमोशन में अपने पिता की मदद कर रहे हैं।
दरअसल, शाहरुख खान ने अबराम की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वह 2डी चश्मा पहने नज़र आ रहे हैं। शाहरुख ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'एंड बोला ना बैटरी नहीं बोलने का....।'
इसके बाद वैसा ही चश्मा लगाकर शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'और अगर चश्मे 3डी होते तो मुझे लगता बैटरी बोल लो...अफसोस रईस 2डी में है, लेकिन कहानी में कई कोण हैं।'
फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। 'रईस' का किरदार और डायलॉग दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: वियजवर्गीय का विवादित पोस्ट, 'रईस' शाहरुख को बताया बेईमान तो 'काबिल' रितिक को कहा देशभक्त
ये भी पढ़ें: 'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने निकाला नया तरीका, रेल का सफर कर दिल्ली आ रहा है 'रईस'
Source : News Nation Bureau