/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/11/SHAHRUKH-61.jpg)
शाहरुख-अमिताभ
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान बहुत कम एक्टिव रहते हैं. ऐसा कम ही देखा गया है कि जब वो किसी चीज को लेकर कमेंट करते हैं. हाल ही में किंग खान ने अपने ट्विटर अकांउट से महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक ट्वीट किया है. जो कि थोड़ा अजीब है. शाहरुख ने बिग बी को ट्वीट करते हुए लिखा- मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं सीनियर बच्चन साब, तैयार रहिएगा...
शाहरुख के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- अरे भाई बदला लेने का टाइम तो निकल गया. अब तो सबका बदला देने का टाइम है..
Arey bhai @iamsrk, Badla lene ka time toh nikal gaya .. Ab toh sab ko Badla dene ka time hai . https://t.co/iJIFfPgQxi
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2019
लेकिन इससे पहले कि आप शाहरुख खान के इस ट्वीट का कुछ और मतलब निकाले तो हम बता दें कि ये बिग बी की अपकमिंग फिल्म 'बदला' के बारे में है. जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नु लीड रोल में नजर आएंगी. शाहरुख ने ये ट्वीट बिग बी की फिल्म 'बदला' को लेकर किया है. वैसे ये दूसरी बार है जब बिग बी और तापसी किसी फिल्म में दिखाई देंगे. इससे पहले दोनों 'पिंक' में नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
Thank you, my dear @Taapsee and @iamsrk .. poster toh ek hamare paas bhi hai aap ke liye . #BadlaTrailerTomorrow@sujoy_gpic.twitter.com/zOXMpMFdiM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2019
बता दें कि आज फिल्म 'बदला' का नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है. जिसमें तापसी पन्नु का सीरियस लुक नजर आ रहा है. फिल्म का ये पोस्टर काफी दमदार है. जिसमें लिखा है- माफ कर देना हर बार सही नहीं होता..
Ab mahaul kuch Badla Badla sa lag raha hai. Here's the first look of Badla featuring @SrBachchan and @taapsee ! Directed by @sujoy_g.#BadlaTrailerTomorrow@gaurikhan@SunirKheterpal@PuriAkshai@_GauravVerma@RedChilliesEnt@iAmAzurepic.twitter.com/KrbwGrxETZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 11, 2019
सुजॉय घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. सुजॉय की बदला 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. ये क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी. जिसकी शुटिंग मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है.