मनाने जा रहे हैं नया साल? तो पहले सुने शाहरुख-अक्षय की ये सलाह

शाहरुख ने अपना संदेश एक वीडियो के जरिए दिया है, जबकि अक्षय ने ट्विटर पर 17 सेकेंड के मोशन पोस्टर को पोस्ट किया है।

शाहरुख ने अपना संदेश एक वीडियो के जरिए दिया है, जबकि अक्षय ने ट्विटर पर 17 सेकेंड के मोशन पोस्टर को पोस्ट किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मनाने जा रहे हैं नया साल? तो पहले सुने शाहरुख-अक्षय की ये सलाह

फोटो साभार: सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने बुधवार को अपने फैंस और आम जनता को नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी ना चलाने का आग्रह किया।

Advertisment

आने वाली फिल्म 'रईस' में शराब तस्कर की भूमिका निभा रहे शाहरुख ने अपना संदेश एक वीडियो के जरिए दिया है, जबकि अक्षय ने ट्विटर पर 17 सेकेंड के मोशन पोस्टर को पोस्ट किया है।

शाहरुख ने 20 सेकेंड के वीडियो में कहा है, 'पार्टी का माहौल है, खूब पार्टी करो। मजनू बनके लैला के साथ नाचो, लेकिन शराब पीके गाड़ी मत चलाओ।' वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'इस नए साल की शाम बेवकूफ नहीं समझदार बनो। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। सभी को प्यार। रईस की सुनो।'

अक्षय कुमार ने भी संदेश देने के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का प्रचार किया। अक्षय ने अपने संदेश में कहा, 'कानून के हाथ लंबे होते हैं। 'जॉली एलएलबी 2' दे रहा है चेतावनी।'

अक्षय ने अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का मोशन पोस्टर भी साझा किया। पीछे दिख रहे पोस्टर के सामने उन्होंने कहा, 'सब जानते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। फिर भी पंगे लेते हैं। लेकिन, इस साल मत लेना। जश्न जम के करना लेकिन भूल के भी शराब पीकर गाड़ी मत चलाना। नहीं तो सुना है ना, कानून के हाथ लंबे होते हैं।'

akshay kumar Shah Rukh Khan
Advertisment