शाहरुख खान ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग, शेयर किया First Look

इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। उन्हें वीएफएक्स की मदद से बौना दिखाया जाएगा।

इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। उन्हें वीएफएक्स की मदद से बौना दिखाया जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग, शेयर किया First Look

शाहरुख खान (ट्विटर)

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपना नया लुक शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Advertisment

शाहरुख खान ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'आनंद एल राय की फिल्म के सेट पर शूट का इंतजार कर रहा हूं।'

खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। उन्हें वीएफएक्स की मदद से बौना दिखाया जाएगा। वहीं कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड एक्ट्रेस हैं। कई फिल्मी सितारे भी कैमियो में दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: BIG B ने कहा- घोटाले से नाम हटने में 25 साल लग गए

गौरतलब है कि हाल ही में शाहरुख ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया। उनकी पार्टी में दीपिका, फराह खान, करण जौहर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत तमाम फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

वहीं फिल्मों की बात करें तो इसके पहले शाहरुख खान की 'रईस' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

ये भी पढ़ें: भारत में 6 करोड़ लोग डिप्रेशन से ग्रस्त, इलियाना ने बयां की अपनी कहानी

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan
Advertisment