शबाना आजमी ने उदयपुर हत्याकांड पर किया ट्वीट (Photo Credit: फोटो- @azmishabana18 Instagram)
नई दिल्ली:
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी ट्वीट कर रहे हैं. लकी अली, कंगना रनौत, गौहर खान, रणवीर शौरी, अनुपम खेर, देवोलीना भट्टाचार्जी, स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्शन दिया है. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उदयपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है. शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा, 'मैं उदयपुर में हुई वीभत्स हत्या की निंदा करती हूं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है.' शबाना आजमी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं.
I condemn the gruesome murder in Udaipur unequivocally. The culprits should be brought to book and given the severest punishment . Violence has no place in society .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 29, 2022
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस मामले की निंदा करते हुए लिखा, 'शांति फैलाने वाले दूतों के पास अशांति फैलाने वाले हथियार? क्या ये प्री-प्लान्ड मर्डर था या शांति के लिए ऐसे हथियार रखना नॉर्मल है.'
I dont know how many will come out to condemn it loud. But i saw thousands of them on roads all over india chanting “ SAR TAN SE JUDA" And am seeing thousands of them celebrating #KanhaiyaLal beheading. https://t.co/CwRwl7V22G
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) June 29, 2022
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या मामले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी है. राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है. कन्हैया लाल को कई दिनों पहले से जान से मारने की मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी. धमकियों की वजह से कन्हैया लाल ने कई दिनों तक दुकान भी नहीं खोली.