/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/01/shabana-azmi-dharmendra-kissing-scene-84.jpg)
Shabana Azmi Dharmendra Kissing Scene( Photo Credit : Social Media)
Dharmendra-Shabana Azmi Kissing Scene: करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी काफी चर्चा में है. फिल्म अपने यूनिक कॉन्सेप्ट को लेकर भी वाहवाही लूट रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो चार दिन में रॉकी और रानी ने 51 करोड़ की धमाकेदार कमाई भी कर ली है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के फैंस उनकी केमेस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. लेकिन फिल्म का एक किसिंग सीन काफी बवाल मचा रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी ये किसिंग सीन रणवीर और आलिया का नहीं है. इस सीन में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और धर्मेंद्र लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म से जुड़ा ये किसिंग सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कुछ लोग इस सीन की आलोचना कर रहे हैं तो अधिकतर इसके पीछे की कहानी जानना चाहते हैं. आखिर 87 साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र इस सीन को करने के लिए कैसे राजी हुए थे. वहीं शबाना आजमी ने भी 77 की उम्र में इस बोल्ड सीन को करते समय कोई झिझक नहीं दिखाई है. बल्कि एक्ट्रेस ने इस सीन को लेकर बेहद बोल्ड बयान दिया है.
वायरल किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए शबाना ने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा! स्क्रीन पर जब किसिंग सीन आता है तो लोग हंसते हैं और हूटिंग करते हैं लेकिन शूटिंग के दौरान यह कभी कोई मुद्दा नहीं था. यह सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किसिंग सीन नहीं दिए हैं लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को किस करना नहीं चाहेगा?”
शबाना आजमी ने यह भी बताया कि उनके पति जावेद अख्तर को भी इस किसिंग सीन से कोई समस्या नहीं हुई बल्कि उन्होंने थिएटर में साथ फिल्म देखी और काफी एंजॉय किया.
इससे पहले धर्मेंद्र ने किसिंग सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा मुझे भी इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन यह जबरदस्ती नहीं डाला गया है, और मैंने कहा कि मैं इसे करूंगा. साथ ही मेरा मानना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. धर्मेंद्र ने आखिरी बार फिल्म 'लाइफ इन ए मैट्रो' में नफीसा अली के साथ एक किसिंग सीन दिया था.
Source : News Nation Bureau