शबाना आजमी: लोकतंत्र के लिए 'शांत बैठी बड़ी आबादी' को आना होगा सामने

शबाना और अपर्णा सेम का मानना है कि 'शांत बैठी बड़ी आबादी' को लोकतंत्र के लिए सामने आना होगा और विरोध करना होगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
शबाना आजमी: लोकतंत्र के लिए 'शांत बैठी बड़ी आबादी' को आना होगा सामने

अभिनेत्री शबाना आजमी

अभिनेत्री शबाना आजमी और अपर्णा सेन ने शांत बैठी आबादी को लोकतंत्र के लिए सामने आने के लिए कहा है।

Advertisment

शबाना और अपर्णा सेन का मानना है कि 'शांत बैठी बड़ी आबादी' को लोकतंत्र के लिए सामने आना होगा और विरोध करना होगा। शबाना ने कहा, 'शांत बैठी बड़ी आबादी' किनारे खड़े होकर तमाशा देखना बंद करें और सामने आए, क्योंकि यह किसी भी लोकतंत्र की सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

उन्होंने आगामी फिल्म 'सोनाटा' पर 'टेक्स्ट टू कन्टेक्स्ट' विषय पर आयोजित एक सत्र में कहा, 'भारत एक ऐसा देश है, जो कई शताब्दियां एक साथ जीता है। एक ओर हम बहुत ही सशक्त महिलाओं को देखते हैं, तो दूसरी तरफ महिला भ्रूणहत्या भी हो रही है लेकिन जब मैं इस तस्वीर को समग्रता में देखती हूं तो मैं आशावादी हो जाती हूं।'

और पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कैमरामैन से मारपीट के आरोपों को किया ख़ारिज

उन्होंने कहा, 'यह बहुत मजबूत नागरिक समाज और लोकतंत्र है और यह संघर्ष करता हैं और मजबूत होता है और मेरी आशा वहीं से आती है।'

शबाना ने महिला आंदोलन पर वैश्विक संवाद में विश्वास जताते हुए कहा कि भारत में भी यह धीरे-धीरे शुरू हो रहा है।

और पढ़ें: मेघालय: विनोद खन्ना के लिए आयोजित कर दी 'शोकसभा', BJP ने मांगी माफी 

Source : IANS

Aparna sen Shabana Azmi text to contest Democracy
      
Advertisment