Advertisment

शबाना आजमी ने कहा, डायरिया रोकने के लिए बच्चों का टीकाकरण है जरूरी

शबाना इस समय नंदिता दास के साथ सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शबाना आजमी ने कहा, डायरिया रोकने के लिए बच्चों का टीकाकरण है जरूरी

शबाना आजमी (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेत्री शबाना आजमी ने रविवार को रोटावायरस के टीके पर जोर देते हुए कहा कि यह डायरिया रोकने और जिंदगी बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। शबाना ने ट्वीट किया, 'रोटावायरस डायरिया की वजह से भारत में हर 7 मिनट पर एक बच्चे की मृत्यु होती है। रोटावायरस का टीका इस बीमारी को रोकने और जिंदगी बचाने में मददगार है।'

शबाना ने कहा, 'दुनिया भर में एचआईवी, मलेरिया और खसरा से होने वाली कुल मौतों से ज्यादा बच्चे अकेले डायरिया से मरते हैं। हर बच्चे का टीकाकरण कराएं और जिंदगी बचाएं।'

ये भी पढ़ें: अरबाज खान ने कहा- अच्छे किरदार निभाना चाहता हूं

अभिनेत्री ने बीते साल 'नीरजा' और 'चॉक एंड डस्टर' नामक फिल्मों में काम किया। इस समय वह नंदिता दास के साथ सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: मैं अपने बच्चों को पूरी दुनिया दिखाना चाहती हूं: काजोल

शबाना इस फिल्म में अभिनेत्री दिवंगत नर्गिस की मां, दिवंगत गायक-संगीतकार-अभिनेत्री-फिल्म निर्माता जद्दनबाई की भूमिका निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें: मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री भावना के अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में ड्राइवर सहित 7 गिरफ्तार

Source : IANS

News in Hindi Shabana Azmi
Advertisment
Advertisment
Advertisment