/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/81-shabanaazmi.jpg)
शबाना आजमी (फाइल फोटो)
अभिनेत्री शबाना आजमी ने रविवार को रोटावायरस के टीके पर जोर देते हुए कहा कि यह डायरिया रोकने और जिंदगी बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। शबाना ने ट्वीट किया, 'रोटावायरस डायरिया की वजह से भारत में हर 7 मिनट पर एक बच्चे की मृत्यु होती है। रोटावायरस का टीका इस बीमारी को रोकने और जिंदगी बचाने में मददगार है।'
शबाना ने कहा, 'दुनिया भर में एचआईवी, मलेरिया और खसरा से होने वाली कुल मौतों से ज्यादा बच्चे अकेले डायरिया से मरते हैं। हर बच्चे का टीकाकरण कराएं और जिंदगी बचाएं।'
·India loses 1 child every 7 minutes due to #rotavirus#diarrhea. #RotavirusVaccine helps prevents this disease n save lives #GetImmunized
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 19, 2017
ये भी पढ़ें: अरबाज खान ने कहा- अच्छे किरदार निभाना चाहता हूं
अभिनेत्री ने बीते साल 'नीरजा' और 'चॉक एंड डस्टर' नामक फिल्मों में काम किया। इस समय वह नंदिता दास के साथ सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: मैं अपने बच्चों को पूरी दुनिया दिखाना चाहती हूं: काजोल
शबाना इस फिल्म में अभिनेत्री दिवंगत नर्गिस की मां, दिवंगत गायक-संगीतकार-अभिनेत्री-फिल्म निर्माता जद्दनबाई की भूमिका निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें: मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री भावना के अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में ड्राइवर सहित 7 गिरफ्तार
Source : IANS