LGBTQ community पर बेस्ड होगी शबाना आजमी की फिल्म 'शीर कोरमा'

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यह फिल्म एलजीबीटीक्यू समुदाय पर बेस्ड होगा

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
LGBTQ community पर बेस्ड होगी शबाना आजमी की फिल्म 'शीर कोरमा'

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. फिलहाल अब एक बार फिर वह फिल्मों एंट्री करने वाली हैं. वह ‘शीर कोरमा’ में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन फराज अंसारी करेंगे.

Advertisment

इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यह फिल्म एलजीबीटीक्यू समुदाय पर बेस्ड होगा. एलजीबीटीक्यू में समलैंगिक और ट्रांसजेंडर सभी आते हैं.

आजमी ने एक बयान में कहा, ‘‘ दिव्या दत्ता ने ‘शीर कोरमा’ की पटकथा मुझे बताई. मुझे यह अच्छा लगा और मैं फराज से मिली जो मुझे काफी ईमानदार, संवेदनशील और इस कहानी को लेकर प्रतिबद्ध दिखे.’’ अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म में आजमी एक मां का किरदार निभाने वाली हैं.

Shabana Azmi Divya dutta Film Sheer Qorma Swara Bhasker Director Faraz Ansari
      
Advertisment