Advertisment

अब Avengers का हिस्सा बनेंगी Taapsee Pannu!

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को उनके जबरदस्त सबजेक्ट सेलेक्शन के लिए जाना जाता है. फिलहाल वो अपनी फिल्म 'शाबाश मीठू' (Taapsee Pannu Shabaash Mithu) के चलते सुर्खियों में हैं. लेकिन अब लग रहा है कि एक्ट्रेस एवेंजर्स का हिस्सा बन सकती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Taapsee Pannu

तापसी पन्नू ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को उनके जबरदस्त सबजेक्ट सेलेक्शन के लिए जाना जाता है. वो अक्सर ऐसी फिल्में करती हैं, जो या तो रियल हीरो की कहानी को बयां करती हैं या फिर समाज को कुछ सबक दे जाती हैं. फिलहाल तो एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मीठू' (Taapsee Pannu Shabaash Mithu) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. लेकिन अब लग रहा है कि वो जिंदगी में थोड़ा एक्शन चाहती हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में तापसी ने बताया कि एवेंजर्स (Taapsee Pannu in Avengers) का हिस्सा बनना उनकी बकेट लिस्ट में शामिल है. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

तापसी ने ये बात अपने एक हालिया इंटरव्यू (Taapsee Pannu interview) में कहीं हैं. जिस दौरान उन्होंने सुपरहीरो का कैरेक्टर प्ले करने के बारे में कहा, "प्लीज मार्वल के बारे में पूछें. मैं आपको बता रही हूं, मेरी विश लिस्ट में बस यही एक चीज है. लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि आपका ड्रीम रोल क्या है, आप किसके साथ काम करना चाहते हैं.” ऐसे में एक्ट्रेस ने इन सवालों का जवाब दे दिया है.

तापसी आगे (Taapsee Pannu latest statement) कहती हैं, "मेरे पास अभी केवल एक ड्रीम रोल है, जिसमें मैं काम करना चाहती हूं. मैं एवेंजर्स का हिस्सा बनना चाहती हूं, मैं भारतीय मूल के एक सुपरहीरो का रोल निभाना चाहती हूं. मैं बस यही बताने की कोशिश कर रही हूं. इसलिए अगर कोई मुझे उस तक पहुंचने का तरीका बताता है, मैं जरूर वैसा करने करूंगी."

आपको बताते चलें कि हाल ही में तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मीठू' का ट्रेलर आउट (Shabaash Mithu trailer out) किया गया था. जिसमें वो महिला क्रिकेटर मिताली राज (Taapsee Pannu as Mithali Raj) की भूमिका निभाने वाली हैं. दर्शकों को एक्ट्रेस की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जो आने वाली 15 जुलाई, 2022 को पर्दे पर रिलीज (Shabaash Mithu release date) कर दी जाएगी. वहीं, इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास कई (Taapsee Pannu upcoming films) फिल्में हैं. जिनमें 'ब्लर', 'दो बारा', 'दुनकी', 'तड़का' का नाम शामिल है. दर्शकों को तापसी की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. 

taapsee pannu films Taapsee Pannu movies Taapsee Pannu taapsee pannu news Taapsee Pannu in Avengers
Advertisment
Advertisment
Advertisment