जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स
एनसीआरटीसी के प्रीमियम कोच यात्रियों को गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिल रही है मुफ्त पानी की बोतल
सपा नेता रईस शेख का निशिकांत दुबे पर आरोप, 'मराठी भाषा विवाद को बना रहे चुनावी मुद्दा'
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
पहलगाम के आतंकी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए : उद्धव ठाकरे
तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई
पंजाबी की तुलना में तेलुगू फिल्म सेट पर रहती है ज्यादा गंभीरता : यामिनी मल्होत्रा
चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया से कई मतदाता नहीं दे पाएंगे वोट : असदुद्दीन ओवैसी
साइबर ठगों ने बनाया नोएडा जल विभाग को निशाना, फर्जी नोटिस और ऐप के जरिए की जा रही है धोखाधड़ी

#TrailerOut: 'मेरी शादी में जरूर आना' में राजकुमार राव लेंगे प्यार की नाकामयबी का बदला

बरेली की बर्फी के बाद एक बार फिर राजकुमार राव उत्तर प्रदेश के ट्रेडिशन और कल्चर को अपनी फिल्म में दिखाते नजर आएंगे। राजकुमार राव की अगली फिल्म

बरेली की बर्फी के बाद एक बार फिर राजकुमार राव उत्तर प्रदेश के ट्रेडिशन और कल्चर को अपनी फिल्म में दिखाते नजर आएंगे। राजकुमार राव की अगली फिल्म

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
#TrailerOut: 'मेरी शादी में जरूर आना' में राजकुमार राव लेंगे प्यार की नाकामयबी का बदला

बरेली की बर्फी के बाद एक बार फिर राजकुमार राव उत्तर प्रदेश के ट्रेडिशन और कल्चर को अपनी फिल्म में दिखाते नजर आएंगे। राजकुमार राव की अगली फिल्म 'मेरी शादी में जरूर आना' में लखनऊ का अंदाज देखने के मिलेगा।

Advertisment

सोमवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद आज ट्रेलर जारी हो गया है। राजकुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। फिल्म 10 नंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

तीन मिनट के इस ट्रेलर में मिडिल क्लास फैमिली के सतेंद्र मिश्रा की भूमिका में राजकुमार और आरती शुक्ला के किरदार में कृति खरबंदा अरैंज मैरिज के लिए पहली बार एक-दूसरे को मिलते हुए नजर आ रहें है। दोनों एक-दूसरे को पंसद करने लगते हैं, लेकिन शादी से ठीक पहले कहानी में ट्विस्ट आ जाता है।

आरती अपने सपनों को पूरा करने का निर्णय लेती है और सत्येंद्र को मंडप में अकेला छोड़ जाती है। पांच साल बाद कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है, जब आईएएस अधिकारी बन चुके सत्येंद्र को पीसीएस अधिकारी आरती का मामला सौंपा जाता है। ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिर राजकुमार उससे बदला लेता है।

रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म कमल पांडे द्वारा लिखित है। इसकी शूटिंग लखनऊ और इलाहाबाद में हुई।

यहां देखें ट्रेलर: 

इसे भी पढ़ें: बाहुबली निर्देशक राजामौली के जन्मदिन पर करण जौहर ने कही ये बात...

Source : News Nation Bureau

shaadi mein zaroor aana
      
Advertisment