इमरान हाशमी कैसे बन गए बॉलीवुड के 'सीरियल किसर', 39वें बर्थडे पर सुने उनकी फिल्म के हिट गानें

बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से फेमस एक्टर इमरान हाशमी 24 मार्च को 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से फेमस एक्टर इमरान हाशमी 24 मार्च को 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इमरान हाशमी कैसे बन गए बॉलीवुड के 'सीरियल किसर', 39वें बर्थडे पर सुने उनकी फिल्म के हिट गानें

इमरान हाशमी (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी 24 मार्च को 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 2002 में 'फुटपाथ' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इमरान 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर उन्हें ये नाम क्यों दिया गया?

Advertisment

इमरान 15 सालों में करीब 37 फिल्में कर चुके हैं। 'मर्डर' फिल्म से उन्हें पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इमरान की ऐसी कोई मूवी नहीं है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को किस नहीं किया हो। 'आशिक बनाया आपने' उस साल की हिट फिल्म थी और इसका गाना लोगों की जुबान पर चढ़ चुका था।  

ये भी पढ़ें: 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट अनूप सोनी ने शो को कहा अलविदा

ऐसे 'सीरियल किसर' बन गए इमरान!

आपको बता दें कि इमरान को 'सीरियल किसर' क्यों कहते हैं। दरअसल 'राज 3' में इमरान ने फिल्म की एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था। यह 20 मिनट तक शूट हुआ था, जो बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा किस है। इसके बाद से ही इमरान को सीरियल किसर कहा जाने लगा। 

वैसे इमरान को कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग के अलावा उन पर फिल्माए गए गानों की वजह से भी जाना जाता है। फिर चाहे वह रोमांटिक हो या दर्द भरे..आइये इस खास मौके पर उनके कुछ हिट गानें सुनते हैं।

गाना: मैं रहूं या ना रहूं

फिल्म: वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई
गाना: पी लूं

फिल्म: अजहर
गाना: बस इतनी सी बात है

फिल्म: जन्नत
गाना: तू ही मेरा

फिल्म: राज 3
गाना: दीवाना कर रहा है

फिल्म: हमारी अधूरी कहानी
गाना: हंसी बन गए

फिल्म: राज रीबूट
गाना: लो मान लिया हमने

फिल्म: जहर
गाना: अगर तुम मिल जाओ

फिल्म: मर्डर 2
गाना: फिर मोहब्बत करने चला है तू

फिल्म: तुमसा नहीं देखा
गाना: भीड़ में तन्हाई में

ये भी पढ़ें: एक बार फिर कपिल ने शूट किया कैंसल, वापस लौटे टाइगर और दिशा!

Source : News Nation Bureau

Emraan Hashmi
      
Advertisment