logo-image

Sarfarosh 2 : CRPF कर्मियों को समर्पित होगी फिल्म 'सरफरोश 2'

जॉन मैथ्यू मैथन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'सरफरोश 2' (Sarfarosh 2) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को समर्पित है

Updated on: 20 Jan 2021, 02:21 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और सोनाली बेंद्रे की सुपरहिट फिल्म 'सरफरोश' (Sarfarosh) का सीक्वल बनने जा रहा है. इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता जॉन मैथ्यू मैथन (John Matthew Matthan) ने दी है. जॉन मैथ्यू मैथन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'सरफरोश 2' (Sarfarosh 2) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को समर्पित है. जॉन मैथ्यू मैथन अपनी 1999 की सुपरहिट फिल्म सरफरोश के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था.

यह भी पढ़ें: ICC Test Championship: रितेश देशमुख ने बताया कौन है भारत की जीत का असली रचयिता

फिल्म फिल्म 'सरफरोश' (Sarfarosh) में नसीरुद्दीन शाह, आमिर खान और सोनाली बेंद्रे ने मुख्य किरदार निभाया था. यह मैथ्यू की पहली फिल्म थी. सीक्वल की पटकथा के बारे में बात करते हुए, मैथ्यू ने कहा, 'मैंने 'सरफरोश 2' की पटकथा समाप्त करने से पहले इसे लगभग पांच से छह बार लिखा. यह वास्तव में 'सरफरोश 2' की पांचवीं पटकथा है, जिसे अंतिम रूप दिया गया है. आपके पास अच्छे दोस्त होने चाहिए जो आपके अच्छे आलोचक हों.'

यह भी पढ़ें: हरियाणवी सॉन्ग 'गजबन पानी' पर सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, Video ने मचाई धूम

जॉन मैथ्यू मैथन ने कहा कि फिल्म भारत की आंतरिक सुरक्षा के बारे में है. उन्होंने कहा, 'यह दिखाता है कि विभिन्न समस्याओं के बावजूद भारत की सुरक्षा कैसे मजबूत है.' उन्होंने कहा कि वह सीआरपीएफ कर्मियों को फिल्म समर्पित करेंगे. सरफरोश 2 की कास्ट और क्रू डिटेल्स की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.