वर्कआउट के लिए 1 घंटे का 21 हजार रुपये खर्च करती है हॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस

लॉस एंजिल्स में निजी सत्रों पर उन्होंने 300 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से खर्च किया है. हालांकि, नए ग्राहकों के लिए निजी सत्र अन्य प्रशिक्षकों के साथ 125 डॉलर प्रति घंटे पर उपलब्ध हैं.

लॉस एंजिल्स में निजी सत्रों पर उन्होंने 300 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से खर्च किया है. हालांकि, नए ग्राहकों के लिए निजी सत्र अन्य प्रशिक्षकों के साथ 125 डॉलर प्रति घंटे पर उपलब्ध हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
वर्कआउट के लिए 1 घंटे का 21 हजार रुपये खर्च करती है हॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस

सेलेना गोमेज (फोटो: Instagram)

सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज फिटनेस के लिए लगभग 300 डॉलर (21 हजार) प्रति घंटे खर्च करती हैं. बता दें कि पिछले साल ही उन्हें गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था.

Advertisment

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि उन्हें पिछले साल अपने स्वास्थ्य के साथ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. ल्यूपस और किडनी प्रत्यारोपण के लिए, चिंता और अवसाद से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 26 वर्षीया गायिका 'पिछले महीने' घर वापस आ गईं थीं.

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कर ली सगाई, मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

View this post on Instagram

Good night #selenagomez

A post shared by Selena Gomez Official (@selena_gomez_officials) on

सूत्र ने कहा, 'सेलेना घर वापस आ गई हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं.'

View this post on Instagram

Cute #selenagomez

A post shared by Selena Gomez Official (@selena_gomez_officials) on

सूत्र ने कहा, 'उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताया और अपने सामान्य जीवन में लौट आईं. वह स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं.'

View this post on Instagram

😗😗 #selenagomez

A post shared by Selena Gomez Official (@selena_gomez_officials) on

लॉस एंजिल्स में निजी सत्रों पर उन्होंने 300 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से खर्च किया है. हालांकि, नए ग्राहकों के लिए निजी सत्र अन्य प्रशिक्षकों के साथ 125 डॉलर प्रति घंटे पर उपलब्ध हैं.

View this post on Instagram

Queen #selenagomez

A post shared by Selena Gomez Official (@selena_gomez_officials) on

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Selena Gomez
Advertisment