Parineeti Chopra Post : परिणीति चोपड़ा के लुक को देख फैंस ने कहा - हो सकता है यह नाम मिस्टर...ने दिया हो

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो प्रोफेशनल लुक में नजर आ रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
1231234214

Parineeti Chopra( Photo Credit : Social Media)

Parineeti Chopra Post : परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो प्रोफेशनल लुक में नजर आ रही हैं. शर्ट और चश्मे का कॉम्बिनेशन उनके लुक को शानदार बना रहा है. अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-  'चश्मिश' (Chashmish) जिसके बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि क्या उनके होने वाले पार्टनर उन्हें चश्मिश कहकर बुलाते हैं. हर कोई उनके लुक को पसंद कर रहा है. लेटेस्ट लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.

Advertisment

परिणीति चोपड़ा पोस्ट -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝚆𝚊𝚗𝚍𝚎𝚛𝚒𝚗𝚐 𝚑𝚎𝚍𝚘𝚗𝚒𝚜𝚝 🫧 (@parineetichopra)

यह भी पढ़ें : Janhvi Kapoor Post : शिखर पहाड़िया के जन्मदिन पर जाह्नवी कपूर ने शेयर की अपनी क्लोज तस्वीर, फैंस हुए मुरीद

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पोस्ट रिएक्शन -

आपको बता दें कि एक सोशल मीडिया ने कमेंट करते हुए लिखा- 'आप में कुछ तो बात है!' एक अन्य ने कमेंट किया, 'हो सकता है यह नाम मिस्टर चड्डा ने दिया हो.' एक यूजर ने दोनों को 'चश्मिश' बताते हुए लिखा, 'दोनों चश्मिश हैं'. दूसरे ने लिखा, 'चड्डा जी को पसंद आएगा आप का ये चश्मा.' फैंस के कमेंट्स को देखकर साफ हो गया कि वो एक्ट्रेस पर अपनी पूरी नजरें बनाए हुए हैं. 

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा वर्क फ्रंट -

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने 24 साल की उम्र में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ लेडीज वर्सेस रिकी बहल से डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता और सारिका के साथ उंचाई में देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म चमकीला के लिए तैयार हैं. 

यह भी पढ़ें : कौन कर रहा है ये बकवास? गर्लफ्रेंड ईशा रिखी से शादी की खबरों पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी

Bollywood Today News In Hindi New Pic Chashmish news-nation Parineeti Chopra bollywood today news bollywood
      
Advertisment