सीक्रेट सुपरस्टार ज़ायरा वसीम 'दंगल' स्टार आमिर खान को नहीं मानती अपना रोल मॉडल

फिल्म 'दंगल' के अखाड़े से निकलकर 'सीक्रेट सुपरस्टार' में गायकी के मंच तक पहुंच चुकी जायरा वसीम आमिर खान को अपना आदर्श मानने में यकीन नहीं रखती।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सीक्रेट सुपरस्टार ज़ायरा वसीम 'दंगल' स्टार आमिर खान को नहीं मानती अपना रोल मॉडल

जायरा वसीम

फिल्म 'दंगल' के अखाड़े से निकलकर 'सीक्रेट सुपरस्टार' में गायकी के मंच तक पहुंच चुकी जायरा वसीम के अब तक के करियर में आमिर खान की अहम भूमिका रही है और यही वजह भी है कि वह आमिर खान को अपना प्रेरणास्रोत तो मानती है, लेकिन आदर्श मानने में यकीन नहीं रखती। 

Advertisment

'सीक्रेट सुपरस्टार' में जायरा का किरदार उन मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो इस पुरुष प्रधान समाज के समक्ष यह साबित करने की जद्दोजहद में है कि उनके सपनों की उड़ान को अब कोई रोक नहीं सकता। 

जायरा ने बातचीत में आईएएनएस को बताया, 'सीक्रेट सुपरस्टार' 13 साल की लड़की इंसिया की कहानी भर नहीं, बल्कि उन लाखों लड़कियों की कहानी है, जो अपने सपनों को किसी न किसी तरह से पूरा करने का प्रयास कर रही हैं। यह फिल्म इंसिया के सिंगिंग को लेकर उसके जुनून की कहानी है। वह चाहती है कि पूरी दुनिया को पता चले कि वह कितनी अच्छी सिंगर है। इस फिल्म का संदेश महिलाओं की समाज में हकीकत को बयां करता है। दुर्भाग्यवश अभी भी समाज में यह हो रहा है।'

वह आगे कहती है, 'इस फिल्म में काम करते हुए मैं काफी परेशान थी, क्योंकि मुझे पता था कि यह चीज अभी भी समाज में बहुत से लोगों के साथ हो रही है। हमें उम्मीद है कि जब यह फिल्म रिलीज होगी, तो जो संदेश हम देना चाहते हैं, वह लोगों तक जाएगा। बहुत बड़ा नहीं तो कम से कम छोटे-छोटे ही बदलाव आएं।'

और पढ़ें: Bigg Boss 11: स्मोकिंग एरिया में लव और सब्यसाची ने किया किस, बिग बॉस के घर में आया तूफ़ान

यह पूछने पर कि फिल्म में उनका किरदार जायरा से कितना मेल खाता है? वह कहती है, 'फिल्म में मेरे पिता ही मेरे सपनों के आड़े खड़े हैं, लेकिन असल में मेरे पिता ने हर पल मेरा खूब साथ दिया है। फिल्म में इंसिया लड़की होने की वजह से बहुत कुछ झेलती है, लेकिन असल जिंदगी में मेरे परिवार में लड़कों की तुलना में लड़कियों को ज्यादा तवज्जो मिलती है।'

इस फिल्म को साइन करने के बारे में पूछने पर वह कहती है, 'मुझे यह फिल्म 'दंगल' की शूटिंग से पहले मिली थी। असल में, मैंने जब दंगल के लिए ऑडिशन दिया था, उसी समय आमिर सर ने सीक्रेट सुपरस्टार के लिए मुझे फाइनल कर लिया था और हमने 'सीक्रेट सुपरस्टार' की शूटिंग पहले की और दंगल की बाद में।'

फिल्म में आमिर की भूमिका और इंसिया के साथ शक्ति सिंह (आमिर खान) के कनेक्शन के बारे में पूछने पर वह बताती है कि आमिर फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। इंसिया के सपने उन्हीं पर निर्भर हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 11: गार्डन एरिया में सब्यसाची ने लगाए ठमके, वीडियो वायरल

आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ बैक टु बैक दो फिल्में कर चुकी जायरा अभी अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं है। वह तो यह भी नहीं जानती कि भविष्य में फिल्में करेगी भी या नहीं। इसकी वजह बताते हुए कहती है, 'मैं अभी अपना फ्यूचर नहीं बता सकती, क्योंकि इसके बारे में मैं भी नहीं जानती कि आगे जाकर क्या करने वाली हूं। अभी सिर्फ वर्तमान पर ध्यान है।'

आमिर के सपोर्ट से लगातार दो फिल्में कर चुकी जायरा के लिए आमिर खान रोल मॉडल नहीं हैं। वह कहती है, "मेरा जीवन में कोई रोल मॉडल नहीं है। मैं इसमें विश्वास ही नहीं करती हूं।"

जायरा है तो महज 16 साल की, लेकिन महिला सशक्तीकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर उसकी बेबाक राय है। वह सशक्तीकरण की परिभाषा समझाते हुए कहती है, "मेरी नजर में महिला सशक्तीकरण महिलाओं को उनका हक देना है। हम महिलाओं के चिर-गंभीर मुद्दों पर बात करते हैं, लेकिन उनकी बेसिक जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं। हमें एक समाज के रूप में महिलाओं की छोटी-छोटी चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उनकी छोटी चीजों पर ध्यान देंगे तो बड़ी चीजें खुद ही दुरुस्त हो जाएंगी। है कि नहीं!'

और पढ़ें: TRP की रेस में नंबर 1 केबीसी जल्द होगा ऑफ एयर, ये तीन शो लेंगे जगह

Source : IANS

Dangal secret superstar Aamir Khan
      
Advertisment