आमिर खान के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आमिर 2017 में आने वाली फिल्म सिक्रेट सुपरस्टार में आमिर एक छोटा सा किरदार निभा रहें है। इस बात खुलासा इस फिल्म के रीलिज हुए ट्रेलर से हुआ है।
फिल्म की मुख्य किरदार इंसिया नाम की लड़की है। वह 14 साल की है और वडोदरा में रहती है। उसका सपना एक गायक बनने का है। इसी सपने के को पूरा करने के लिए वो जो करती है उससे उसकी और उसके आस पास के लोगों की ज़िंदही बदल देती है। इस फिल्म में आमिर खान गेस्ट रोल में हैं। आमिर संगीतकार की भूमिका में है।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
Source : News Nation Bureau