आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नया गाना ‘सेक्सी बलिए’ रिलीज हो गया है। अपनी इस फिल्म में आमिर बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस गाने को मीका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है और लिरिक्स है कौसर मुनीर के। गाने में संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। फिल्म में एक संगीतकार और सिंगर 'शक्ति कुमार' की भूमिका निभा रहे आमिर का हावभाव, बोलचाल और लुक्स पूरी तरह बदले नजर आ रहे है।
इस गाने में आमिर खान बेहद ही मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। आमिर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए जो लिखा है वो भी काफी मजेदार है। उन्होंने लिखा, 'पसंद आया तो लाइक करो, पसंद नहीं आया तो टेस्ट चेंज करो।'
Pasand aaya to like karo... pasand nahi aayaa to taste change karo...
love...
Shakti Kumaarr 😎https://t.co/Ti9kGJeCBH— Aamir Khan (@aamir_khan) October 11, 2017
यह गाना इस फिल्म के पिछले सारे गानों से पूरी तरह से अलग है। अभी तक इस फिल्म के जो भी गाने रिलीज हुए हैं, वो मासूमियत से भरे हुए हैं और उनमें एक्ट्रेस जायरा नजर आ रही हैं।
आमिर उर्फ शक्ति कुमार ने इस गाने में डांस फ्लोर पर जबरदस्त एनर्जी दिखाई है। इस गाने में आमिर अपना वीडियो खुद बनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना एक कमरे में ही रिकॉर्ड हुआ है जहां शक्ति कुमार 4 खूबसूरत और विदेशी लड़कियों के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अद्वैत चंदन हैं. इसके निर्माता आमिर खान और किरण राव हैं। और फिल्म 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन रिलीज होगी।
अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर करण जौहर ने गिफ्ट किया 'ब्रह्मास्त्र' ,रणबीर-आलिया भी है इसका हिस्सा
Source : News Nation Bureau