'सीक्रेट सुपरस्टार' का नया पोस्टर रिलीज, देखें आमिर-जायरा का ये लुक
भारत और चीन में 'दंगल' फिल्म की सफलता का स्वाद चखने वाले बॉलीवुड स्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' को लेकर काफी उत्साहित है। आमिर खान ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' का नया पोस्टर रिलीज किया है।
जायरा 'दंगल' में आमिर खान की बेटी के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं। जायरा पोस्टर में स्कूल की ड्रेस पहने दो चोटी बनाए हुए मुस्कुराते हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं 'सीक्रेट सुपरस्टार' के इस नए पोस्टर में जायरा के साथ ही बैक ड्रॉप में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं।
Hey guys, the Secret Superstar trailer will be out at 6.30/45 pm today. Here is the poster of the film. Love. a. pic.twitter.com/zNCSIbjzdq
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 2, 2017
दो दिन पहले ही आमिर खान ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' का एक ओर पोस्टर रिलीज किया था। इसमें स्कूल ड्रेस पहने एक बच्ची नजर आ रही थी और उसमें उसका चेहरा नहीं दिखाया गया था, लेकिन इस नए पोस्टर में दंगल गर्ल जायरा वसीम नजर आ रही हैं।
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 31, 2017
हाल ही में आमिर खान 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के लिए माल्टा में बिजी थे, लेकिन अब वह अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए भारत लौट आए हैं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के साथ 'दंगल' में गीता फोगाट की जवानी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख भी हैं।
और पढ़ें: अल्लू अर्जुन 'ना पेरू सूर्या' फिल्म में बनेंगे सैन्य अधिकारी
इसका मतलब है कि आमिर खान 'दंगल' की अपनी दोनों बेटियों के साथ एक बार फिर से स्कीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म 18 अक्टूबर, 2017 को रिलीज होगी। इसे अद्वैत चंदन ने लिखा और निर्देशित किया है।
Source : News Nation Bureau