VIDEO: 'मेरी प्यारी बिंदू' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, सांभा और गब्बर सिंह के रुप में दिखेंगे आयुष्मान और परिणीति

ट्रेलर का चैप्टर-2 आज रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में आप आयुष्मान को बिंदू के स्वभाव के बारे में बताते हुए देख सकते हैं। आयुष्मान ने बिंदू की तुलना गब्बर से और अपनी तुलना सांभा से की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
VIDEO: 'मेरी प्यारी बिंदू' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, सांभा और गब्बर सिंह के रुप में दिखेंगे आयुष्मान और परिणीति

Ayushman and Parniti (file Photo)

'मेरी प्यारी बिंदू' फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बड़ा ही अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। फिल्म का पूरा ट्रेलर एकसाथ न रिलीज कर उसे 5 हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है जो अलग-अलग चैप्टर्स के रूप में है। फिल्म के पहले ट्रेलर को चैप्टर-1 के नाम से रिलीज किया है। इसी तरह फिल्म के लगातार पांच ट्रेलर रिलीज होने वाले हैं। 

Advertisment

और पढ़ें: परिणीती चोपड़ा ने खोले 2 साल तक बॉलीवुड से गायब रहने के राज... 

ट्रेलर के चैप्टर-1 में आयुष्‍मान कहानी बतातें हैं कि कैसे 1983 में बिंदू उनके घर के पास रहने आती है। फिर वो उसे देखते ही रहते हैं। उनकी मां फिर अपने नए पड़ोसियों के लिए समोसे और हरी चटनी बनाती हैं और वो समोसे और चटनी को लेकर बिंदू के घर जाते हैं।

ट्रेलर का चैप्टर-2 आज रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में आप आयुष्मान को बिंदू के स्वभाव के बारे में बताते हुए देख सकते हैं। आयुष्मान ने बिंदू की तुलना गब्बर से और अपनी तुलना सांभा से की है।

1 मिनट 44 सेकेंड का यह ट्रेलर यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसे कुछ ही घंटों के अंदर 47 हजार लोग देख चुके हैं। आकाश रॉय निर्देशित यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत गिरफ्तार, संत वाल्मीकि के खिलाफ दिया था विवादित बयान

Source : News Nation Bureau

film trailer release meri pyari bindu
      
Advertisment