अब पटकथा लेखकों को मिलेगा उचित पारश्रमिक, SWA ने कि घोषणा

स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) ने एक ऐसे कदम की घोषणा की है जिसके तहत पटकथा लेखक को उनके परिश्रम का उचित मेहनताना मिल सकेगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब पटकथा लेखकों को मिलेगा उचित पारश्रमिक, SWA ने कि घोषणा

स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) ने एक ऐसे कदम की घोषणा की है जिसके तहत पटकथा लेखक को उनके परिश्रम का उचित मेहनताना मिल सकेगा. लेखक-कार्यकर्ता अंजुम राजबाली ने कहा कि यह नई योजना लेखकों को उचित पारिश्रमिक मिलना सुनिश्चित करेगी. फिल्म जगत में लेखकों को अकसर उनकी सेवा का बेहद कम भुगतान मिलता है.

Advertisment

राजबाली ने एक बयान में कहा, 'अगर पटकथा नहीं होगी तो फिल्में नहीं होंगी और फिल्म जगत में कोई रोजगार नहीं होगा. यह वह ब्लूप्रिंट है जिस पर पूरी प्रक्रिया आधारित होती है और इसलिए पटकथा का खास मूल्य होना चाहिए जो लोगों को अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेगा.'

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर गार्ड ने मांगी दीपिका पादुकोण से आईडी प्रूफ, एक्ट्रेस ने कहा- चाहिए

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने वाला पहला बैनर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का 'एक्सेल इेटरटेंनमेंट' होगा. राजबाली ने कहा कि 'मैं शुक्रगुजार हूं कि रितेश जैसे लोग इससे सहमत हैं. ये न्यूनतम मूल्य है जो हमने तय किये हैं.'

Screenwriters SWA writers fair pay Screenwriters Association Bollywood News
      
Advertisment