फिल्म 'अब तक छप्पन' के असिस्टेंट डायरेक्टर और पेशे से स्क्रिप्ट राइटर रविशंकर आलोक ने बुधवार को एक बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से काम नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में थे।
जानकारी के मुताबिक, रविशंकर किराए के घर में रहते थे। उनके भाई ने सुसाइड की जानकारी दी। हालांकि, उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि 'अब तक छप्पन' साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रविशंकर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इस मूवी के डायरेक्टर शिमित अमीन थे।
ये भी पढ़ें: सेक्रेड गेम्स' के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC में होगी सुनवाई
Source : News Nation Bureau