'शिवाय' में दिखेगी 19 और 49 की दमदार केमिस्ट्री

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'शिवाय' में दिखेगी 19 और 49 की दमदार केमिस्ट्री

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह अभिनेत्री शाहीन बानो और अभिनेता सुमित सहगल की बेटी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सायेशा अभी सिर्फ 19 साल की हैं और वह 'शिवाय' में अपने से 30 साल बड़े अभिनेता अजय देवगन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें, कैटरीना के बाद ये अभिनेत्री बनी रणबीर की गर्लफ्रैंड!

हाल ही में उन्होंने अपने से काफी बड़े एक्टर के साथ रोमांस को लेकर कहा, 'उम्र सिर्फ एक नंबर है। मानसिक रूप से मैं 49 की और अजय 25 साल के हैं। मुझसे ज्यादा उनके पास यंगर आइडियाज हैं। वो देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हैं और मैं उनके साथ रोमांस फरमाने का मौका नहीं मिस करने वाली थी। मगर हां, यह जरूर कहना चाहूंगी कि यह उनके लिए भी समान रूप से एक यंग गर्ल के साथ काम करना मुश्किल रहा होगा।'

शिवाय' इस दिवाली 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और इसके साथ ही 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म रिलीज होगी।'

HIGHLIGHTS

  • अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल बॉलीवुड में रख रही हैं कदम
  • मुझसे ज्यादा यंगर आइडियाज अजय देवगन के पास हैं

Source : News Nation Bureau

actor ajay devgn shivaay Actress Sayesha Saigal
      
Advertisment