Satyaprem Ki Katha: कार्तिक की दुल्हन बनीं कियारा...'आज के बाद' गाने में दिखा कपल का रोमांस

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' का नया सॉन्ग आज आउट हो गया है. इस सॉन्ग में दोनों स्टार्स दूल्हा और दुल्हन के अवतार में नजर आ रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Satyaprem Ki Katha

Satyaprem Ki Katha( Photo Credit : Social Media)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) में दोनों स्टार्स की केमेस्ट्री देखने के बाद दर्शक अब दोनों को एक बार फिर साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है दशर्क फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही अब 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) का नया सॉन्ग आज आउट हो गया है. सॉन्ग का नाम है 'आज के बाद' (Aaj ke Baad).
   
फिल्म के नए गाने  'आज के बाद' के बारे में बात करें तो, यह गाना सत्यप्रेम (कार्तिक) और कथा (कियारा) की शादी के बारे में है. यह सच में इस सीजन का वेडिंग सॉन्ग है. वीडियो में आप कार्तिक आर्यन को दूल्हे के रूप में देख सकते हैं जो अपने जीवन के प्यार कियारा आडवाणी से शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन दूसरी तरफ कियारा शादी की रस्मों के दौरान भावुक दिखाई देती हैं. इस सॉन्ग को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार ने गाया है. हल्दी, मेहंदी से लेकर शाही शादी तक, यह गाना आपको एक  जोड़े की खूबसूरत शादी के बारे में बताएगा. लेकिन, कियारा की इमोशनल आंखों के पीछे की वजह क्या है यह समझना बाकी है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

यह भी पढ़ें - Ileana D'cruz: प्रेग्नेंसी के दौरान इलियाना ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीर, जताया प्यार

आपको बता दें कि, 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के अलावा इस फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर (Supriya Pathak Kapor), गजराज राव (Gajraj Rao), सिद्धार्थ रंधेरिया (Siddharth Randheriya), अनुराधा पटेल (Anuradha Patel), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), निर्मित सावंत (Nimrit Sawant) और शिखा तलसानिया (Shikha Talsania) शामिल हैं. 

news-nation Kartik Aaryan Kiara advani bollywood Satyaprem Ki Katha
      
Advertisment