/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/02/2345345-74.jpg)
Satyaprem Ki Katha Box Office( Photo Credit : Social Media)
Satyaprem Ki Katha Box Office : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा- खासा कलेक्शन कर रही है. शनिवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई अब 26 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 29 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं.
फिल्म का टोटल कलेक्शन -
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सत्यप्रेम की कथा ने अपने तीसरे दिन भारत में ₹10.15 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ₹9.25 करोड़ और दूसरे दिन ₹7 करोड़ की कमाई की. अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹26.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म एक शानदार कलेक्शन कर सकती है.
म्यूजिकल रोमांस ड्रामा -
सत्यप्रेम की कथा, एक म्यूजिकल रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है. ये फिल्म कार्तिक और कियारा आडवाणी के दूसरे प्रोजेक्ट का प्रतीक है. सत्यप्रेम की कथा में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी शामिल हैं.
क्रिटिक्स से मिली सकारात्मक समीक्षा -
ये रोमांटिक ड्रामा ईद-उल-अजहा के खास मौके पर रिलीज हुई. वहीं सत्यप्रेम की कथा को क्रिटिक्स से सकारात्मक समीक्षा मिली है और आने वाले दिनों में फिल्म को इससे फायदा मिल सकता है. फिल्म का नाम पहले सत्यनारायण की कथा था, लेकिन विवाद से बचने के लिए इसका नाम बदलकर सत्यप्रेम की कथा कर दिया गया. दर्शकों को फिल्म के गाने पसंद आए हैं, जिसमें पसूरी नू जैसे गाने और सुन सजनी और गुज्जू पटाका जैसे डांस नंबर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Ileana D'cruz Pregnancy : प्रेग्नेंट इलियाना ने फिर दिखाई अपने मिस्ट्री मैन की झलक, कौन है ये डैडी टू बी ?