Satish Kaushik Net Worth: पत्नी और बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए सतीश कौशिक

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे सतीश कौशिक ने 9 मार्च 2023 को इस दुनिया को अलविदा कहा.

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे सतीश कौशिक ने 9 मार्च 2023 को इस दुनिया को अलविदा कहा.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Satish kaushik networth

सतीश कौशिक और बेटी वंशिका( Photo Credit : सोशल मीडिया)

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे सतीश कौशिक ने 9 मार्च 2023 को इस दुनिया को अलविदा कहा. दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान खिलाने वाले सतीश के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. यकीन करना मुश्किल है कि जिंदगी इतनी अनप्रेडिक्टेबल है. 7 मार्च को होली की पार्टी में शामिल हुए. खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं...आज वही शख्स इस दुनिया में नहीं रहा. उनके जाने के बाद अब परिवार में पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका है.

Advertisment

Satish Kaushik Networth

सतीश कौशिक ने करीब 30 साल इंडस्ट्री में काम किया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी. एक्टिंग हो या डायरेक्शन सतीश ने जब जो जिम्मेदारी ली उसे पूरी तरह निभाया. अपनी मेहनत और मशक्कत से उन्होंने पैसा भी खूब कमाया. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 में सतीश कौशिक की नेटवर्थ यानी संपत्ति 40 करोड़ रुपय थी. अब यह संपत्ति उनकी पत्नी और बेटी के नाम ही जाएगी.

दो बेस्ट फ्रेंड से था बेहद प्यार

अनिल कपूर और अनुपम खेर को सतीश कौशिक का जिगरी दोस्त बताया जाता है. कहते हैं कि ये तीनों एक दूसरे पर जान छिड़ते थे और मुश्किल वक्त में साथ भी खड़े रहे हैं. अनुपम खेर ने ही उनके निधन की खबर शेयर की थी. उनके लिए यह खबर लिखना भी मौत से कम नहीं था. अनुपम ने लिखा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि दोस्त सतीश के लिए कभी ये सब लिखना पड़ेगा. अनुपम खेर का ट्वीट आग की तरह फैल गया और इस खबर ने सभी के दिल झुलसा दिए. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की और श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया इस वक्त इस तरह के मैसेजेस से भरा हुआ है.

कैसे हुआ निधन?

बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. उन्होंने गुरुवार 9 मार्च की अल सुबह आखिरी सांसें लीं.

satish kaushik death Satish Kaushik wife satish kaushik films
Advertisment