/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/12/satish-kaushik-best-performance-15.jpg)
Satish Kaushik Best Performance( Photo Credit : Social Media)
Satish Kaushik Best Performance: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक की आज बर्थ एनिवर्सरी है. अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए फेमस सतीश कौशिक 13 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते थे. एक्टर आज भले इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके किरदार हमेशा अमर रहेंगे. एक्टिंग के अलावा सतीश कौशिक ने हिंदी फिल्मों में डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना योगदान दिया था. उनके निभाए कुछ करेक्टर्स आज भी दर्शकों को पसंद हैं. एक्टर की मौत के बाद उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको सतीश कौशिक की बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक एक बड़ी शख्सियत थे. अपने जमाने में एक्टर ने फिल्मों के हर फील्ड में हाथ आजमाया था. इसी साल मार्च 2023 में एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें नम आखों से याद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik Birthday: पत्नी और बेटी के लिए इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं सतीश कौशिक, जानें नेटवर्थ
कैलेंडर बनकर छा गए सतीश कौशिक
साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में सतीश कौशिक ने 'कैलेंडर' नाम का करेक्टर प्ले किया था जो आज भी लोगों को याद है. इस किरादर में एक्टर ने दमदार एक्टिंग की थी जिसके लिए उन्हें फैंस का भरपूर प्यार भी मिला. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे.
दीवाना मस्ताना' पप्पू पेजर
डेविड धवन की फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सतीश कौशिक ने 'पप्पू पेजर' बनकर दर्शकों का मनोरंजन कगिया था. यह 90 के दशक की फिल्मों में उनका सबसे यादगार किरदार बन गया था. फिल्म में गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला नजर आए थे.
'साजन चले ससुराल' के मुत्थु स्वामी
डेविड धवन की एक और रोमांटिक कॉमेडी 'साजन चले ससुराल' में सतीश कौशिश ने 'मुत्थु स्वामी' का रोल निभाया था. इस रोल में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को लोट-पोट कर दिया था. फिल्म में गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। गोविंदा के साथ सतीश कौशिक की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था.
'अक्षय के मामा बनकर जीता दिल
अक्षय कुमार और जूही चावला की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' में सतीश कौशिक ने अक्षय के मामा का रोल प्ले किया था. इस रोल में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से खूब चर्चा बटोरी थीं. साथ ही दर्शकों ने अक्षय कुमार के साथ सतीश की केमिस्ट्री को भी पसंद किया था.
'जाने भी दो यारों' में भी दर्शकों को खूब हंसाया
कुंदन शाह की ऑवर्ड विनिंग फिल्म 'जाने भी दो यारों' में सतीश कौशिक भी अहम रोल में थे. उन्होंने एक भ्रष्ट ठेकेदार के सहायक अशोक नंबूदरीपाद का किरदार निभाया था. सतीश कौशिक इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म के सह-लेखक भी थे.