/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/28/39-sarkar3.jpg)
फोटो साभार: ट्विटर
राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन के अलावा अहम कास्ट भी नजर आ रही है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक का किरदार निभाएंगे।
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म भारतीय राजनीतिक पर आधारित थ्रिलर फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन और सुभाष नागरे मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं, मनोज वाजपेयी, यामी गौतम, रोनित रॉय और पराग त्यागी जैसे अभिनेता शानदार भी नजर आएंगे। इसके पहले सरकार (2005) और सरकार राज (2008) रिलीज हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: जब रैंप पर वरुण-आलिया के साथ 'जहां चार यार..' गाने पर थिरके बिग बी
Amitabh Bachchan Is Back Angrier Than Ever SARKAR 3 First Look pic.twitter.com/akckeZ5oCz
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 27, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 3 पहले 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। अब यह फिल्म 7 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: ...बेटे को 'तैमूर' नहीं इस नाम से पुकारती हैं मां करीना कपूर
Source : News Nation Bureau