अमिताभ बच्‍चन के फैन्‍स ने दिया उन्हें ऐसा तो​हफा, देखने के बाद आप खुद पर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

इस मौके पर एबीएफए के सदस्यों सहित प्रशंसक 'सरकार 3' में अमिताभ के निभाए किरदार सुभाष नागरे की तरह के कपड़े पहनकर आए थे।

इस मौके पर एबीएफए के सदस्यों सहित प्रशंसक 'सरकार 3' में अमिताभ के निभाए किरदार सुभाष नागरे की तरह के कपड़े पहनकर आए थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अमिताभ बच्‍चन के फैन्‍स ने दिया उन्हें ऐसा तो​हफा, देखने के बाद आप खुद पर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके फैन्‍स ने एक बेहद जबर्दस्‍त तोहफा दिया है। जी हां, एक संघ, ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन ने एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की।

Advertisment

अमिताभ के फैन्‍स ने यह प्रतिमा खुद अमिताभ के असली कद से भी ज्‍यादा बड़ी बनवाई है। खबरों की मानें तो यह प्रतिमा सुब्रत बोस ने बनायी है। अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन (एबीएफए) के प्रदेश सचिव संजय पटोदिया ने एजेेंसी भाषा को बताया, 'हमने बच्चन की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के बाद उन्हें समर्पित एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की।'

और पढ़ें: In Pics: प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी में बोल्ड एंड हॉट अवतार, बेली बटन दिखाती आईं नजर

उन्होंने कहा, 'छह फुट दो इंच लंबी फाइबरग्लास की प्रतिमा शहंशाह (बच्चन) की असली लंबाई से थोड़ी ज्यादा लंबी है। हमने इसे ज्यादा आकषर्क बनाने के लिए ऐसा किया।'

इस मौके पर एबीएफए के सदस्यों सहित प्रशंसक 'सरकार 3' में अमिताभ के निभाए किरदार सुभाष नागरे की तरह के कपड़े पहनकर आए थे।

और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा 6 इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पेज पर छाईं, देखने के बाद चाहकर भी नहीं हटा पाएंगे आंखे

बता दे इस शुक्रवार को बिग बी की फिल्म 'सरकार 3' रिजील हुई है। हालांकि अभी तक फिल्म को कोई खासस रिस्पांस नहीं मिला है।

और पढ़ें: 'नागिन 2' को पछाड़ कर एकता कपूर का ये सीरियल बना देश का नंबर वन शो

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan sarkar 3
      
Advertisment