अभिनेत्री और गायिका बिदिशा बेजबरुआ (ANI)
'जग्गा जासूस' में कैटरीना और रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी 30 वर्षीय एक्ट्रेस और सिंगर बिदिशा ने गुरुग्राम में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिदिशा के पिता ने उनके पति निशीत झा के खिलाफ शिकायत की।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ की संदिग्ध मौत की जांच कराने का अनुरोध किया है।
बता दें सोमवार देर रात अभिनेत्री और गायिका बिदिशा बेजबरुआ ने गुरुग्राम में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
Gurugram: Jagga Jasoos actress Bidisha Bezbaruah found dead, husband arrested
Read @ANI_news story | https://t.co/dIfkt9fuAhpic.twitter.com/w2lnjN5Gcq
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2017
बेजबरुआ ने सुशांत लोक इलाके के सेक्टर 43 में फांसी लगाई थी। खबरों की मानें तो बिदिशा बेजबरुआ के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बेटी की आत्महत्या का कारण उसके पति का दूसरा अफेयर है।
बिदिशा बेजबरुआ की शादी गुजरात के रहने वाले निशीथ जैन से 2016 में हुई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। बिदिशा बेजबरुआ ने दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई भी की थी।
Spoke to Haryana CM & requested him to call an investigation into unfortunate death of a girl from Assam in Gurugram: CM Sarbananda Sonowal
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
और पढ़ें: Haseena parkar Trailer: श्रद्धा कपूर पहली बार निगेटिव रोल में आएंगी नजर, पढ़ें ट्रेलर का रिव्यू
Source : News Nation Bureau