आखिर कौन है वो शख्स जिसे सैफ अली खान की बेटी सारा ने लिखा इमोशनल 'खत'?

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने टीचर्स डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आखिर कौन है वो शख्स जिसे सैफ अली खान की बेटी सारा ने लिखा इमोशनल 'खत'?

जल्द ही बॉलीवुड में आगाज करने जा रहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने टीचर्स डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के लिए इमोशनल कर देने वाला मैसेज लिखा है। पोस्ट की गई फोटो में वो रोहित के साथ खड़ी मुस्कुरा रही है और इसपर सारा ने लिखा है, 'हैपी टीचर्स डे रोहित सर, सबसे दयालु और सभी की मदद करने वाले व्यक्ति को मैं धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं जब भी आपसे मिलती हूं तब मुझे मेरे काम के साथ ही बेहतर इंसान बनने की कला सिखाने के लिए धन्यवाद।'

Advertisment

गौरतलब कि सारा ने अभी कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर आगाज किया है। इंस्टाग्राम पर आने के एक घंटे के भीतर ही सारा के 127,000 फॉलोअर्स हो गए थे।

ये भी पढ़ें: जब 'सिंबा' के सेट पर सारा ने डायरेक्टर को दौड़ाया, रणवीर सिंह को पड़ी डांट

वहीं सारा अली खान जल्द ही सुशांत सिंह के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी काम कर रही हैं, जिसमें वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी।

सारा कि सारा की डेब्यू फिल्म कौन सी होगी इस पर अभी संशय है 'केदारनाथ' अगर तय समय से सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं 'सिंबा' की रिलीज डेट 28 दिसंबर तय की गई है। अब सारा की डेब्यू फिल्म कौन सी होगी, यह समय ही बताएगा।

Source : News Nation Bureau

kedarnath Rohit Shetty Simba Sara Ali Khan teachers day
      
Advertisment