/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/29/saraalikhan-71.jpg)
सारा अली खान (फोटो: ट्विटर)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस समय दिसंबर में रिलीज हुई अपनी दोनों फिल्मों की सफ़लता का आनंद ले रही है. सारा को 'केदारनाथ' (Kedarnath) और 'सिंबा' (Simmba) दोनों ही फिल्मों को प्रशंसकों से अपार प्रशंसा और स्नेह प्राप्त हो रहा है.
फैंस द्वारा मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित, सारा अली खान ने अपनी दोनों ही फिल्मों को नज़दीकी मल्टीप्लेक्स में देखने का फैसला किया. थिएटर में अभिनेत्री को वहां मौजूद दर्शकों से दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई और सभी फ़िल्म में सारा के प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए नज़र आये.
ये भी पढ़ें: #Simmba: रणवीर सिंह की झोली में गिरा पहला रिकॉर्ड, इस मामले में अपनी ही फिल्म को छोड़ दिया पीछे
लंबे समय में एक बेहतरीन डेब्यू के रूप में चिन्हित करते हुए, सारा अली खान को अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' में अपने परिष्कृत अभिनय कौशल, दमदार डायलॉग डिलीवरी और अविश्वसनीय एक्सप्रेशन के लिए सराहना का पात्र बनी हुई है.
View this post on Instagram😀😁🤗😍 👋 👋 👋 truly an overwhelming and surreal feeling 🤞🏻🙏👀🤩 #kedarnath #simmba #grateful #friday
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
एक दशक में बॉलीवुड की सबसे होनहार डेब्यू कलाकार में से एक, सारा अली खान ने सिर्फ एक फिल्म में अपने शक्तिशाली प्रभाव के साथ दुनिया में हलचल पैदा कर दी है.
जबकि सही लॉन्च मिलना हर डेब्यू कलाकार का सपना होता है, तो वही सारा अली खान को एक ही महीने में अपनी दो फिल्मों को लॉन्च करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें: Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga: राजकुमार राव नहीं, बल्कि ये साउथ एक्ट्रेस बनी है सोनम की गर्लफ्रेंड!
अब, सारा अली खान की इस साल की दूसरी फिल्म 'सिंबा' भी रिलीज़ हो चुकी है और उन्हें दर्शकों और समीक्षकों से ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है. केदारनाथ के बाद, सारा अली खान की दूसरी रिलीज़ को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है.
बता दें कि 'सिंबा' ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. यह मूवी 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई है.
Source : News Nation Bureau