भोलेनाथ के दर्शन करने पर ट्रोल हुईं सारा अली खान, बोलीं- 'मैं मंदिर जाती रहूंगी..'

इंटरनेट पर सारा अली खान की मंदिर यात्रा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sara Ali Khan Troll  1

Sara Ali Khan Troll( Photo Credit : Social Media)

Sara Ali Khan Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' (Zara Hat Ke Zara Bach Ke) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सारा एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स को कई मंदिरों में यात्रा करते देखा गया था. सारा अली खान उज्जैन के महाकाल मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने गई थीं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. इस ट्रोलिंग पर सारा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.  

Advertisment

इंटरनेट पर सारा अली खान की मंदिर यात्रा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस भगवान भोलेनाथ के आगे माथा टेकती नजर आई थीं. 'जरा हट के, जरा बच के' के प्रमोशन के लिए सारा ने कई शहरों की यात्रा की. इस दौरान एक्ट्रेस ने विक्की कौशल के साथ कई मंदिरों में दर्शन किए. सारा को मंदिर जाने पर हेटर्स ने ट्रोल किया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @saraalikhan_gallery

सोशल मीडिया पर कुछ लोग सारा को ट्रोल कर रहे थे. एक्ट्रेस की मंदिर यात्रा को ढोंग बताया गया था. अब हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सारा अली खान ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. सारा अली खान ने कहा कि, "लोग जो चाहें कह सकते हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है उनकी अपनी मान्यताएं हैं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @saraalikhan_gallery

सारा ने कहा, "मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं. मैं लोगों के लिए, आपके लिए काम करती हूं. अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आया तो मुझे बुरा लगेगा." लेकिन मेरी मान्यताएं मेरी अपनी हैं. मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी जिस श्रद्धा से मैं बंगला साहिब या महाकाल जाऊंगी. मैं मंदिरों के दर्शन करती रहूंगी. लोग जो चाहें कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आपको पसंद आना चाहिए एक जगह की ऊर्जा मैं उस ऊर्जा में विश्वास करती हूं."

सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. वहीं सारा करीना कपूर खान के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.  

सारा अली खान जरा हटके जरा बचके सारा अली खान ट्रोल बॉलीवुड खबरें विक्की कौशल sara ali khan troll Vicky Kaushal Sara Ali Khan Zara Hat Ke Zara Bach Ke
      
Advertisment