New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/sara-23.jpg)
सारा अली खान( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सारा अली खान( Photo Credit : IANS)
अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह बॉक्सिंग करते दिख रही हैं. सारा ने शनिवार को अपना ये वीडियो साझा किया, जिसमें वह किक बॉक्सिंग करती दिख रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "यह सप्ताहांत है और यह वक्त है कुछ अलग तरह के पंच का."
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' से है नीतू सिंह का भी कनेक्शन, जानिए डिटेल
वहीं अगर काम की बात करें तो सारा को आखिरी बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के विपरीत फिल्म 'सिंबा' (Simmba) में देखा गया था. वहीं उनकी दो फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैं.
View this post on InstagramIt’s the weekend... time for my kind of punch 🤜 🙌🏻💪🏻🥊 @pumaindia @dr.siddhant.bhargava
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.
इसके अलावा सारा अली खान (Saif Ali Khan), डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कुली नंबर-1' (Coolie No. 1) के सीक्वल में वरुण धवन के साथ भी नजर आएंगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau