सारा अली खान ने रिजेक्ट की टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3', जानें क्या है बड़ी वजह

सारा (Sara Ali Khan) की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी. यह मूवी एक रोमांटिक-कॉमेडी होगी. इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा सारा 'रणभूमि' और 'कूली नंबर 1' की रीमेकमें भी दिखाई दे सकती हैं.

सारा (Sara Ali Khan) की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी. यह मूवी एक रोमांटिक-कॉमेडी होगी. इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा सारा 'रणभूमि' और 'कूली नंबर 1' की रीमेकमें भी दिखाई दे सकती हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सारा अली खान ने रिजेक्ट की टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3', जानें क्या है बड़ी वजह

टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान (फाइल फोटो)

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सभी की चहेती बनी हुई हैं. पिछले साल 'केदारनाथ' (Kedarnath) फिल्म से डेब्यू कर उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ ब्लॉकबस्टर मूवी 'सिंबा' (Simmba) में 'आंख मारकर' सभी को दीवाना बना लिया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं और सारा (Sara Ali Khan) को भी खूब सराहा गया.

Advertisment

अब खबरें हैं कि सारा (Sara Ali Khan) को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मूवी 'बागी 3' (Baaghi 3) के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया. खबरों की मानें तो फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. यही वजह है कि उन्होंने टाइगर के अपोजिट काम करने से मना कर दिया.

View this post on Instagram

🕊🕊🕊

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमृतसर की यादें कीं ताजा, देखें Pics

बता दें कि 'बागी' और 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. 'बागी' में टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं, जबकि 'बागी 2' में दिशा पटानी अहम भूमिका निभाती नजर आईं. बता दें कि 'बागी 2' की रिलीज के बाद ही निर्देशक ने घोषणा कर दी थी कि इसका तीसरा सीक्वल जरूर बनेगा.

View this post on Instagram

👀🖤📸

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा (Sara Ali Khan) की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी. यह मूवी एक रोमांटिक-कॉमेडी होगी. इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा सारा 'रणभूमि' और 'कूली नंबर 1' की रीमेकमें भी दिखाई दे सकती हैं.

View this post on Instagram

🦋🍭💙

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

Source : News Nation Bureau

Tiger Shroff Baaghi 3 Sara Ali Khan
Advertisment