फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा गरमाया रहता है. हाल ही में सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने इस मुद्दे पर खुल कर बात की. बता दें कि सारा ने पिछले साल 'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
सारा ने एक मैगजीन में नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि स्टारकिड होने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप उन बड़े लोगों तक सीधे पहुंच जाते हैं, जबकि कोई और शायद नहीं पहुंच पाता है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका के पति निक जोनास पर बन रही है डॉक्युमेंट्री, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
सारा ने कहा, 'मैं यह मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों का जानना आपकी काफी मदद करता है. यह एक ऐसा तथ्य है, जिससे मैं इनकार नहीं कर सकती हूं. मैं बिना कोई फिल्म किए भी करण जौहर को कॉल कर सकती हूं. मैं रोहित शेट्टी के ऑफिस जा सकती हूं, लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है, जो किसी स्टारकिड ने मांगी है या चुना है. इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम कम मेहनत करते हैं और रास्ता आसान होता है.'
गौरतलब है कि सारा ने 'केदारनाथ' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे. इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' फिल्म में नजर आईं. अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है.
Source : News Nation Bureau