/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newssara-42.jpg)
अगर आप सारा अली खान को ऑटो रिक्शा में बैठा देखें, तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारा को ऑटो रिक्शा से जाने में कोई हिचक नहीं है. एक वर्कआउट सेशन के लिए वह ऑटो से जाती नजर आईं. दरअसल, सारा को बांद्रा में सेलिब्रिटी स्टाईलिस्ट तान्या घावरी के साथ एक ऑटो से बाहर आते देखा गया था. सोशल मीडिया पर छाए एक वीडियो में तान्या ऑटो-रिक्शा चालक से छुट्टे ले रही हैं और दोनों खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.
अपने वर्कआउट सेशन के लिए सारा 'पिलेट्स गर्ल' के स्लोगन वाला गंजी टॉप और काले रंग की शॉर्ट्स पहने नजर आई. इसके साथ ही अभिनेत्री खुले बालों में हेयरबैंड लगाए और एक गुलाबी रंग का टोट बैग थामे दिखीं.
View this post on Instagram@saraalikhan95 #SaraAliKhan snapped at juhu #today #mumbai #yogenshah @yogenshah_s
A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on
मुंबई में सारा को पहली बार ऑटो में नहीं देखा गया है. इससे पहले भी उन्हें अनन्या पांडेय के साथ ऑटो में देखा गया था, हालांकि मीडिया से बचने के लिए दोनों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे.
वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो सारा 1995 में आई फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक और 'लव आजकल 2' में नजर आएंगी.