सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू मूवी 'केदारनाथ' (Kedarnath) ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में कुल 54.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें सारा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया है.
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 2.50 करोड़, शनिवार को 3.93 करोड़ और रविवार को 5.33 करोड़ रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें: Google Trends 2018: गूगल पर छाई नोरा फतेही, जानें साल के टॅाप 10 Song
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 'केदारनाथ' ने रिलीज के पहले हफ्ते 42.45 करोड़ और दूसरे हफ्ते 11.76 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
इस फिल्म की कहानी साल 2003 में केदारनाथ में हुई आपदा पर आधारित है। सारा ने हिंदू लड़की तो सुशांत ने मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया है।
Source : News Nation Bureau