/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/sarasushant-21-5-32.jpg)
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की पृष्ठभूमि केदारनाथ आपदा पर बेस्ड है. फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में हैं. क्रिटिक्स और फैंस ने सारा की दमदार एक्टिंग की तारिफें की हैं तो वहीं कुछ को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई.
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो 7 दिसंबर को रिलीज हुई केदारनाथ ने अपने पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 9.75 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 17 करोड़ रूपए अपने खाते में जमा कर लिया है. इस फिल्म की कहानी को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खराब बताया है.
#Kedarnath gathers momentum on Day 2... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 34.48%... Should witness an upward trend on Day 3 [Sun] as well… Fri 7.25 cr, Sat 9.75 cr. Total: ₹ 17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2018
फिल्म केदारनाथ की कहानी है एक पुजारी की बेटी मुक्कु (सारा अली खान) की, जो चुलबुली तो है ही और साथ में जिद्दी भी है. जिसे वहीं के रहने वाले मुसलमान पिठ्ठू वाले मंसूर(सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है. दोनों एकदूसरे को बेपनाह प्यार करने लगते हैं. वहीं इन दोनों की प्रेम कहानी के साथ-साथ केदारनाथ में एक भारी तबाही भी धीरे-धीरे अपना रोद्र रूप धारण कर रही है. जिससे पूरा शहर अंजान है. फिलहाल कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुजारी के घर वालों को मालूम चलता हैं कि उसकी बेटी एक मुसलमान से प्यार करती है. जिसके बाद शुरु होता प्यार और समाज के बीच जंग.
अगर सारा के बारे में बात करें तो सारा जल्द सिंबा में नजर आएंगी, इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. सिंबा में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे. वही इस फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में दिखेंगे.