सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही मीडिया में छाई हुई हैं। हाल ही में सारा को लेकर खबरें थीं कि सलमान खान उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही सारा
अली खान की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिससे कई कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें रविवार को सारा अपनी मां अमृता के साथ बांद्रा के एक रेस्तरां में स्पॉट की गई हैं। इस दौरान उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी भूमिका थे।
मीडिया में इन तस्वीरों को लेकर अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। पहली तो यह कि सारा काफी दिनों बाद मां अमृता सिंह के दिखीं।
वहीं दूसरी एक और खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अमृता, सारा, सुशांत और अभिषेक कपूर एक साथ रेस्तरां से डिनर के बाद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि सारा, अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू कर सकती हैं और फिल्म में उनके आपोजिट सुशांत सिंह नजर आयेंगे।
और पढ़ें: See Pics: 70 साल में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है, ये फोटो देखने के बाद खुल जाएंगी आपकी आंखें
Source : News Nation Bureau