Advertisment

PICS VIRAL: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मां अमृता सिंह, सुशांत राजपूत के साथ आईं नजर

रविवार को सारा अपनी मां अमृता के साथ बांद्रा के एक रेस्‍तरां में स्‍पॉट की गई हैं। इस दौरान उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी भूमिका थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
PICS VIRAL: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मां अमृता सिंह, सुशांत राजपूत के साथ आईं नजर

अमृता, सारा, सुशांत और अभिषेक कपूर एक साथ रेस्तरां से डिनर के बाद बाहर निकलते हुए

Advertisment

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही मीडिया में छाई हुई हैं। हाल ही में सारा को लेकर खबरें थीं कि सलमान खान उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही सारा 

अली खान की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिससे कई कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें रविवार को सारा अपनी मां अमृता के साथ बांद्रा के एक रेस्‍तरां में स्‍पॉट की गई हैं। इस दौरान उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी भूमिका थे।

मीडिया में इन तस्‍वीरों को लेकर अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। पहली तो यह कि सारा काफी दिनों बाद मां अमृता सिंह के दिखीं।

वहीं दूसरी एक और खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्‍वीरों में अमृता, सारा, सुशांत और अभिषेक कपूर एक साथ रेस्तरां से डिनर के बाद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि सारा, अभिषेक कपूर की फिल्‍म 'केदारनाथ' से डेब्‍यू कर सकती हैं और फिल्‍म में उनके आपोजिट सुशांत सिंह नजर आयेंगे।

और पढ़ें: See Pics: 70 साल में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है, ये फोटो देखने के बाद खुल जाएंगी आपकी आंखें

 

#SaraAliKhan and #sushantsinghrajput spotted at Olive Garden! Who is excited to see them in a movie together?

A post shared by BollywoodLife (@ibollywoodlife) on Jun 4, 2017 at 12:05pm PDT

 

#DoubleTap for most beautiful saif ali khan daughter's #saraalikhan 😍😍 @filmycolors

A post shared by Filmy Colors (@filmycolors) on Jun 5, 2017 at 1:21am PDT

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment