/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/03/sara-49.jpg)
सारा अली खान वीडियो( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर फैंस के साथ अपनी जिंदगी की तमाम झलकियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पारंपरिक ओडिशी डांस (Odissi dance) करती नजर आ रही हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुलाबी रंग के चिकनकारी सूट में डांस परफॉर्म करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: नील नितिन मुकेश ऐसे कर रहे हैं अपनी पत्नी की मदद, शेयर किया Video
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी उत्कला दिवस.' इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. सारा इसमें जितनी तन्मयता से शास्त्रीय नृत्य कर रही हैं, वह उनके प्रशंसकों को खूब भा रहा है.
फिल्मों की बात करें, तो सारा अब से पहले इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में थे आने वाले समय में वह साल 1995 की सुपर हिट कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) भी होंगे.
Source : IANS