Sara Ali Khan को शर्मिला टैगोर से मिलती है सलाह, एक्ट्रेस बोलीं-'मेरी दादी चैंपियन हैं'

सारा अली खान ने खुलासा किया कि उनकी दादी शर्मिला टैगोर उन्हें लड़कों के बारे में 'अच्छी सलाह' देती हैं.

सारा अली खान ने खुलासा किया कि उनकी दादी शर्मिला टैगोर उन्हें लड़कों के बारे में 'अच्छी सलाह' देती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sara Ali Khan, Sharmila Tagore

Sara Ali Khan, Sharmila Tagore( Photo Credit : Social Media)

Sara Ali Khan on grandmother Sharmila Tagore: एक्ट्रेस सारा अली खान का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ-साथ जिस तहर से वो लोगों से पेश आती है, अपने इंटरव्यू में बातचीत करती है, हर कोई बस यही कहता है कि सारा बिना किसी डर और हिचक के सबकुछ बोल देती है. अब हाल ही में सारा ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी दादी दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर  (Sharmila Tagore) को परपंरा और आधुनिकता का बेमिसाल संगम कहा. सारा अली खान ने खुलासा किया कि उनकी दादी शर्मिला टैगोर उन्हें  लड़कों के बारे में 'अच्छी सलाह' देती हैं. 

'मेरी दादी एक चैंपियन हैं.'

Advertisment

शर्मिला टैगोर के बारे में बात करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा, 'मेरी दादी मेरी इकलौती जीवित ग्रैंडपेरेंट हैं. वह हम सभी के लिए एक आवाज हैं और मुझे लगता है कि जब चीजें कठिन हो जाती हैं, जैसा कि उन्होंने 2020 में मेरे जीवन हुआ था. वह एक समय था, जो मेरे लिए बहुत अच्छा नहीं था. उस वक्त मेरे पिता मेरे लिए थे. और वह मेरी मां और भाई के लिए भी हैं. बेशक, वह मेरे पिता के लिए भी हैं. वह मुझे मेरी पारंपरिक जड़ों से जोड़ती हैं. वह आधुनिकता की आवाज भी हैं. जब लड़कों, फिल्मों और सामाजिक जीवन की बात आती है तो वह मुझे अच्छी सलाह भी देती हैं. वह एक चैंपियन हैं.'

ट्रोलिंग को लेकर क्या बोलीं सारा

सोशल मीडिया और ट्रोलिंग को लेकर सारा अली खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको अपने अंदर से विश्वास रखना होगा, क्योंकि हर कोई आपको नीचे गिराने की कोशिश करता है.  खासकर अगर आप उन्हें ऐसा करने का अवसर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह सबसे ज्यादा होता है, लेकिन आप यकीन करिए मुझे ट्रोलिंग से जरा भी परेशानी नहीं होती है. मैं मानती हूं जो हो रहा है उससे भी बुरा कुछ हो सकता है, इसलिए किसी भी हालात में परेशान नहीं होना चाहिए. एक और अहम बात जो मैं मानती हूं कि अगर आप अभिनेता हैं और आपके बारे में कोई बात ही नहीं हो रही है तो आपका पूरा वजूद ही बेकार हो जाता है. आप कुछ हैं तभी तो आपके बारे में बातें की जा रही हैं.'

ये भी पढ़ें- 'मुझे लगता है कि मैं अकेले रोने वाली हूं', 22 साल की अवनीत कौर को शादी करने की है जल्दी?

Source : News Nation Bureau

Entertainment News मनोरंजन खबरें बॉलीवुड खबरें Sara Ali Khan sharmila tagore Latest news from bollywood News sara ali khan photos
Advertisment