96 किलो की सारा अली खान! Viral फोटो में पहचानना मुश्किल

सारा अली खान आज अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहती हैं और कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं.

सारा अली खान आज अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहती हैं और कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Sara Ali Khan

फिटनेस फ्रीक हो चुकी हैं सारा ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सारा अली खान आज अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहती हैं और कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. फैट से फिट होने का उनका सफर काफी शानदार रहा है. अगर आप भी वेटलॉस की राह पर हैं तो सारा अली खान आपके लिए इस समय बेस्ट एग्जाम्पल हैं. बॉलीवुड में एंट्री लेकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए सारा ने 30 किलो वजन घटाया था.आज यह बात सुनकर यकीन नहीं होता लेकिन तस्वीरों में सारा की मेहनत साफ नजर आती है.

Advertisment

अब इस तस्वीर को देख लीजिए. यह इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इसमें आप सारा का सादा लुक साफ देख सकते हैं. एक नजर में तो शायद आप पहचान भी ना पाएं कि यह लड़की असल में सारा अली खान हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 'केदारनाथ' में हीरोइन वाली फिटनेस के लिए उन्होंने दिनरात कितनी मेहनत की होगी.

publive-image

डेढ़ साल में घटाया वजन

सारा खुद अपनी वेटलॉस जर्नी को लेकर बात कर चुकी हैं.  उन्होंने बताया, अपना वजन कम कर फिट होने में मुझे डेढ़ साल लगे. इस वजह से मैंने आगे के दो साल की पढ़ाई एक साल में पूरी की ताकि में वापस लौट कर जल्दी काम शुरू कर सकूं. वैसे में बचपन से ही थोड़ी चबी थी लेकिन अमेरिका जाकर मेरा वजन तेजी से बढ़ा था. मैंने वो सारा वजन वहीं पढ़ाई के दौरान ही कम किया.

अब जब उनकी पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. सुप्रिया ने लिखा, आप सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं. विपिन ने लिखा, अगर सारा कर सकती हैं तो हम भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर सारा एक बार फिर जनता का दिल जीतने में कामयाब हुईं. 

प्रोफेश्नल फ्रंट पर बात करें तो सारा जल्द 'गैस लाइट' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा वह विक्की कौशल के साथ 'ऐ मेरे वतन', अनुराग बासु की 'मेट्रो...इन दिनों' और 'मर्डर मुबारक' पर काम कर रही हैं.  

Sara Ali Khan Saif Ali Khan kedarnath movie
      
Advertisment