Sara Ali Khan Post: फिल्म प्रमोशन के लिए सारा ने सीखी बंगाली, शेयर की वीडियो 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसस में से एक हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन्स में बिजी हैं.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसस में से एक हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन्स में बिजी हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Sara Ali Khan post  2

Sara Ali Khan Post( Photo Credit : Social Media)

Sara Ali Khan Post: सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसस में से एक हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन्स में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आने वाली हैं और फैंस उन दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. हाल ही में सारा फिल्म के प्रचार के लिए कोलकाता पहुंची हुई हैं. जहां से एक्ट्रेस ने अपनी "नमस्ते दर्शकों" की सीरीज को आगे बढ़ाया और अपने अकाउंट से वीडियो भी शेयर की. वीडियो में एक्ट्रेस ने फैंस को अपने बांग्ला बोलने के कौशल से इंप्रेस कर दिया.

Advertisment

आपको बता दें कि, शनिवार को, सारा अली खान ने फिल्म के नए ट्रैक 'बेबी तुझे पाप लगेगा का प्रचार करते हुए खुद का एक वीडियो साझा किया' क्लिप बंगाली में अपने फैंस का अभिवादन करने के साथ शुरू होती है: “नमस्कार बंधुराज. जैसा कि आप देख सकते हैं, आमी ईशी गेची कोलकाता (मैं कोलकाता में हूं). राजसी विक्टोरिया मेमोरियल के सामने पोज देते हुए, वह न्यूड-शेड ट्रडिशनल ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, "सौम्या और कपिल लगाएंगे पूरे भारत में छाप जो नहीं सुनेगा हमारा गाना उससे लगेगा #पाप,एन्जॉय करें @realhimesh जी के अलाप, और फिर चलो मैं और आप डांस करते हैं."

यह भी पढ़ें - Cannes 2023: अनुष्का शर्मा के कान्स लुक के दीवाने हुए फैंस, देखें तस्वीरें 

फिल्म के बारे में बात करें तो, 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म इंदौर में सेट की गई है. यह फिल्म सोम्या (सारा अली खान) और कपिल (विक्की कौशल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विवाहित जोड़ा एक-दूससे से तलाक लेना चाहता है.  'जरा हटके जरा बचके' में नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी जैसे कलाकारभी  शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. साथ ही, इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने बनाया है. 

news nation videos Zara Hatke Zara Bachke न्यूज़ नेशन Vicky Kaushal Zara Hatke Zara Bachke promotions Sara Ali Khan news nation live
Advertisment