/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/28/saraalikhan-25.jpg)
सारा अली खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने 'केदारनाथ' फिल्म से पिछले साल डेब्यू किया और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बाद वह रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में नजर आईं. सारा की सादगी के साथ-साथ उनके सरल स्वभाव पर भी फैंस फिदा हैं. यही वजह है कि उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाते हैं.
सारा ने हाल ही में फिल्मफेयर के लिए शूट कराया. फिल्मफेयर के लिए यह उनका पहला फोटोशूट था. इन फोटोज में सारा बेहद बोल्ड और स्टनिंग लग रही हैं.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 9: भारती ने पढ़ी पुनीत और अली की मम्मी की चिट्ठियां, हंस-हंस कर लोट-पोट हुए कंटेस्टेंट्स
25 साल की सारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं. वह अगले महीने फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगी.
View this post on InstagramFirst Filmfare Cover!!! 🤩😍✅👀🐛🦓🦒🦁 📷 🙏
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वह बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में दिखेंगी. इसके अलावा वह 'रणभूमि' और 'कुली नंबर वन' में भी लीड रोल निभाएंगी.
Source : News Nation Bureau