MM Birthday Party : Manish Malhotra के बर्थडे बैश में इन सितारों ने की शिरकत, आप भी देखें उनके लेटेस्ट लुक्स

बीते दिन जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का जन्मदिन था. इस खास मौके पर तमाम सितारों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें विश किया.

बीते दिन जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का जन्मदिन था. इस खास मौके पर तमाम सितारों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें विश किया.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bollywood celebs  1

Manish Malhotra's Birthday bash( Photo Credit : Social Media)

बीते दिन जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का जन्मदिन था. इस खास मौके पर तमाम सितारों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें विश किया. जिसके बाद कई सेलेब्स उनकी बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट हुए. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. आज हम उन स्टार्स और उनके लुक्स के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिनमें सारा अली खान, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, कार्तिक आर्यन, पूजा हेगड़े जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.

Advertisment

कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले कार्तिक आर्यन ऑल ब्लैक लुक लिए स्पॉट हुआ. उनका लुक कैजुअल होने के बावजूद सुपरकूल लग रहा था. 

सारा अली खान
सारा बैश में बेल बॉटम डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट डेनिम कैरी किए दिखीं. इसके साथ उन्होंने क्यूट सा पिंक कलर का बैग स्टाइल कर रखा था. 

कृति सेनन
'भेड़िया' फेम कृति ने पार्टी के लिए बॉडीफिट ड्रेस चूज की. इसके साथ मैचिंग हील्स कैरी कर एक्ट्रेस ने गजब का लुक दिया. 

नोरा फतेही
नोरा ने बर्थडे पार्टी में स्किन कलर और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस कैरी की. जिसमें हमेशा की तरह वो काफी बोल्ड दिखीं.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा का अंदाज पार्टी में बिल्कुल अलग दिखा. उन्होंने बैकलेस टॉप के साथ डिफरेंट स्टाइल वाली पैंट कैरी कर रखी थी.

गौरी खान
डिजाइनर गौरी खान ने ब्लैक कलर की ड्रेस स्टाइल की. ये लुक एक्ट्रेस पर काफी जच रहा था. 

पूजा हेगड़े
बर्थडे बैश में पूजा मिडी ड्रेस के साथ मेसी बन बनाए और बूट्स कैरी किए बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दी. 

जान्हवी कपूर- खुशी कपूर
जान्हवी कपूर ऑरेंज कलर की बॉडीफिटेड मिडी ड्रेस कैरी किए अपनी बहन खुशी कपूर के साथ दिखाई दी. खुशी ने इस दौरान प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस स्टाइल की हुई थी. 

करीना- करिश्मा- मलाइका- अमृता
इन चार बेस्ट फ्रेंड्स की जोड़ी के बारे में तो आप जानते ही हैं. वे अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, जब वे सभी एक साथ मनीष मल्होत्रा की पार्टी में दिखाई दिए. 

वरुण धवन- नताशा दलाल

वरुण अपनी वाइफ नताशा के साथ बर्थडे बैश में स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर ने जहां कैजुअल लुक लिया हुआ था. वहीं, नताशा शिमरी मिडी ड्रेस में दिखाई दी.

HIGHLIGHTS

  • मनीष मल्होत्रा ने अपना घर पर रखी थी बर्थडे पार्टी
  • इन सितारों ने की शिरकत
  • वायरल हुए उनके लुक्स
Sara Ali Khan janhvi Kapoor Varun Dhawan Malaika Arora kareena kapoor khan Karisma Kapoor Manish Malhotra Manish Malhotra birthday Manish Malhotra birthday pics
Advertisment