बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) को 3 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म से जुड़ी अपनी कुछ क्लिप शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस भावुक हो गए हैं. सारा की तस्वीरों और वीडियो में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सारा ने एक पोस्ट भी लिखा है जो वायरल हो रहा है.
इस पोस्ट में सारा अली खान ने लिखा, '3 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ। मैं एक्टर बनी और मेरी पहली व सबसे स्पेशल फिल्म रिलीज हुई. मुझे नहीं पता कि मैं कभी एक्सप्लेन कर पाऊंगी कि मेरे लिए 'केदारनाथ' फिल्म क्या मायने रखती है. लेकिन आज मुझे मेरा मंसूर याद आ रहा है. यह केवल सुशांत के अटूट सहयोग, निस्वार्थ मदद, लगातार मार्गदर्शन और सलाह ही थी, जिसके कारण मुक्कू आपके दिलों तक पहुंच पाई केदारनाथ से एंट्रोमेडा. तुम हमेशा याद आओगे सुशांत.'
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस पोस्ट पर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए उन्हें याद कर रहे हैं. सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से बॉलीवुड में जबरदस्त डेब्यू किया था. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म के बाद सारा सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. सारा की पहली 2 फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आईं मगर उनकी तीसरी फिल्म 'लव आजकल' को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. आने वाले समय में सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. फिल्म को ओटीटी पर क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- सारा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद
- फिल्म केदारनाथ में नजर आए थे दोनों
- सारा ने कई वीडियो भी शेयर किए हैं